प्राकृतिक संसाधनों के प्रकार 
Types of Natural Resources

प्राकृतिक संसाधन दो प्रकार के होते हैं -
1. असमाप्य संसाधन 
2. समाप्य संसाधन
1. असमाप्य संसाधन - (Inexhaustible Resources) :-  इसके अंतर्गत ऐसे प्राकृतिक संसाधनों को सम्मिलित किया गया है जो कि समाप्त नही होने वाले हैं। उदाहरण - वायु,  सूर्य, ज्वार, समुद्र, वर्ष आदि ।
असमाप्य संसाधन दो प्रकार के होते हैं -
(i) अपरिवर्त्य (Immutable) - इसके अंतर्गत ऐसे अक्षय संसाधनों को सम्मिलित किया गया है जिससे मानव गतिविधियों के कारण परिवर्तित होने की संभावना नही होती है । उदाहरण - वायु, आण्विक ऊर्जा।
(ii) परिवरत्य (Mutable) - इसके अंतर्गत ऐसे संसाधनों को सम्मिलित किया गया है जिनके मानव गतिविधियों के कारण परिवर्तित होने की संभावना रहती है । उदाहरण - वायु एवं जल । इनमे मानव गतिविधियों के कारण प्रदूषण होता है।

2. समाप्य संसाधन (Exhaustible Resources)-
ऐसे प्राकृतिक संसाधन होते हैं जिनके लगातार उपयोग होने के कारण समाप्त हो जाने की संभावना होती है। ये संसाधन दो प्रकार के होते हैं-
(i) नवीनीकरण योग्य संसाधन (Renewable Resources)- इसके अंतर्गत ऐसे संसाधनों को सम्मिलित किया गया है जिन्हें उपयोग करने के बाद पुनः नवीनीकृत किया जा सकता है । उदाहरण - जल, वन, वन्य जीव आदि ।
(ii) नवीनीकरण अयोग्य संसाधन (Non Renewable Resources) -  ये ऐसे संसाधन हैं जो प्रकृति में एक निश्चित मात्रा में ही उपलब्ध है तथा एक बार उपयोग हो जाने पर इन्हें पुनः प्राप्त करना असंभव होता है । जैसे -
कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि । 

Comments

Popular posts from this blog

मरुस्थलीय परिस्थितिक तंत्र(Desert Ecosystem)

जलीय पारिस्थितिक तंत्र (Aquatic Ecosystem)